केंद्रीय विद्यालय जतोग में शुरू होगी एनसीसी – उपायुक्त अनुपम कश्यप

by
शिमला 30 जुलाई – उपायुक्त अनुपम कश्यप ने केंद्रीय विद्यालय जतोग में एनसीसी शुरू करने के आदेश दिए है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल में एनसीसी इकाई को शीघ्र अति शीघ्र आरंभ किया जाए। इसके लिए सारी औपचारिकताएं तुरंत आरंभ की जाए।
यह बात उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय जतोग के प्रधानाचार्य व स्टाफ के साथ आयोजित विशेष बैठक में कही।
उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी एक युवा विकास आंदोलन है और इसमें राष्ट्र निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। एनसीसी देश के युवाओं को कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करती है ताकि वह सक्षम और जागरूक नागरिक बन सकें। एनसीसी इकाई अपने कैडेट को सामाजिक सेवाओं, अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अनुभव प्रदान करती है। नशे से दूर रहने में एनसीसी में सक्रियता की बड़ी भूमिका है।
अनुपम कश्यप ने स्कूल प्रशासन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए है। स्कूल में छात्र-छात्राओं के अच्छे सांस्कृतिक दल बनाए जाए ताकि उन्हें जिला स्तरीय से लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में मंच उपलब्ध हो सके। स्कूली बच्चों में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच नहीं मिल पाता है।
बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्य मोहित गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला उपायुक्त को भेंट की गई।
बैठक में स्कूल के शिक्षक गण भी मौजूद रहे।
*स्कूलों और खेल संघों के साथ होगी संयुक्त बैठक*
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शहर के स्कूलों के खिलाड़ियों को सही मंच मुहैया करवाने के लिए जिला में सभी खेल संघों के साथ आने वाले दिनों में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शहर के सभी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक हिस्सा लेंगे।
असल में स्कूलों में बहुत से बच्चे खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते है, लेकिन खेल संघों की गतिविधियों के बारे में जानकारी न होने के कारण खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से चूक जाते है। इसी समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने फैसला लिया है कि खेल संघ और स्कूलों के साथ बैठक करवाई जाएगी ताकि बच्चों को सही मंच मिल सके और खेलों के स्तर में सुधार हो सके।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

15 से 17 लाख की हो रही सलाना आमदनी :युवाओं के लिए बने आत्मनिर्भरता की नई मिसाल

धर्मशाला 02 नवंबर। सरकार से सिंचाई सुविधा के लिए उपदान पर मिले बोरवेल, स्प्रिंकल सिंचाई की सुविधा तथा पॉली हाउस तथा पावरग्रिड ने किसानों की जिंदगी में स्वाबलंबन के नए आयाम स्थापित किए हैं।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्व. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भव्य साईं संध्या, सूफी सुरों से गूंजा ऊना का श्री रामलीला मैदान*

रोहित भदसाली। ऊना :  समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में शुक्रवार सांय ऊना के श्री रामलीला मैदान में एक भव्य साईं संध्या का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सब्सिडी छोड़नै के लिए मुझे हजार लोगों के फोन आए …मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- सुधार करने के लिए लेने पड़े फैसले

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हम केवल केंद्र से अपने अधिकार मांग रहे हैं। जब सुधार किए जाते हैं तो थोड़े समय के लिए रुकावट आती है इसका...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

परिवार की कुर्सी की भूख फिर भी नहीं मिट रही : विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी, आठ बार एमपी की कुर्सी रही, खुद वह प्रदेश सरकार में मंत्री और उनकी माता प्रदेशाध्यक्ष

मंडी  : मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह से अपने मंत्रालय सही ढंग से संभाले नहीं जा रहे और चले हैं एमपी बनने। यह बात उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!