कारोबारी शिकायतकर्ता से 1,25,000/- की मांग की थी, जिसमें 50,000/- रूपये लेता रंगे हाथों किया अरेस्ट
एएम नाथ। ऊना : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में विजिलेंस विभाग द्वारा जीएसटी इंस्पेक्टर अंशुल धीमान को 50000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कांगड़ा के पालमपुर का रहने वाला है। विजिलेंस के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से 1,25,000 रूपये की रिश्वत मांगी थी इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस विभाग को दी।
विजिलेंस ने आरोपी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। डीएसपी फिरोज खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया गया। विजिलेंस विभाग की टीम ने आज शाम को जीएसटी ऑफिस ऊना में छापा मारा और जीएसटी इंस्पेक्टर को 50,000 रूपये की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से रिश्वत के पैसे भी रिकवर किए गए हैं। विजिलेंस विभाग ने जीएसटी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है जीएसटी इंस्पेक्टर अंशुल धीमान ने एक कारोबारी को बताया कि उसका जीएसटी गलत है इसकी एवरेज में कारोबारी को लाखों रुपया पेनल्टी भरनी पड़ेगी। जीएसटी अधिकारी ने इस पूरे मामले को निपटाने के लिए सवा लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और 50,000 हज़ार रूपये की रिश्वत की पहली किस्त आज देना तय हुआ था। जिसके बाद जीएसटी इंस्पेक्टर को मौके से पकड़ा गया है। विजिलेंस विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए उसको जिला के सरकारी अस्पताल भी लाया गया है। जहां पर उसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।