केजरीवाल की होली ईडी के कस्टडी में मनेगी : कोर्ट ने 28 मार्च तक भेजा रिमांड पर

by

नई दिल्‍ली :  दिल्‍ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्‍ली की राउस एवेन्‍यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की कस्‍टडी में भेज दिया है। इसका मतलब साफ है कि दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल की होली इस बार ईडी के रिमांड रूम में मनेगी।

कोर्ट ने सीएम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। आप को बता दें कि ईडी ने 10 दिन की रिमांड की मांग की थी. वहीं, सीएम की तरफ से पेश हुए 3 वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्‍ता ने कस्‍टडी का विरोध किया था।

सीएम केजरीवाल की रिमांड की मांग करते हुए ईडी की तरफ से कोर्ट रूम में कहा गया कि मनी ट्रेल को छुपाने के लिए भारी मात्रा में इलेक्‍ट्रानिक साक्ष्‍यों को मिटाया गया, ताकि उन्‍हें कोई नहीं पकड़ सके। कई फोन को नष्‍ट कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में फाइनेशन ट्रेल को लेकर की है। सीएम पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

‘गोवा चुनाव की फंडिंग के लिए बनाई शराब नीति’
ईडी ने कोर्ट को बताया कि नई  शराब नीति में साउथ ब्‍लॉक को फायदा पहुंचाने का काम किया गया। सीएम इस पूरे षडयंत्र के किंग-पिन हैं। कुल 10 दिन की कस्‍टडी की मांग ईडी की तरफ से की गई थी। ईडी की तरफ से कोर्ट को बताया कि 9 समन भेजने के बावजूद भी सीएम ने जांच में सहयोग नहीं किया। यही वजह है कि उन्‍हें कस्‍टडी में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। गोवा चुनाव की फंडिंग को लेकर दिल्‍ली शराब नीति में बदलाव किया गया। कहा गया कि दिल्‍ली सरकार एक कंपनी की तरह काम कर रही है। इस नीति के माध्‍यम से ही गोवा चुनाव के लिए रुपयों का इंतजाम किया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

14वीं विधानसभा : पहला शीत सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक तपोवन में

शिमला : 14वीं विधानसभा का पहला शीत सत्र 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में होगा। गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के साथ...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर सहित 23 आम आदमी पार्टी में शामिल

शिमला:  पंजाब में जोरदार जीत के बाद अव हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी में दूसरी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के शामिल होने का  सिलसिलातेज हो गया है।  कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश के कई...
हिमाचल प्रदेश

सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइज़र व जीटीओ के लिए साक्षात्कार 23, 24, 25 व 26 मई को

ऊना – मैसर्ज़ सिस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड हेतू सुरक्षा गार्ड, सुपरवाइज़र, जीटीओ के विभिन्न पद भरें जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत कोट, बाशा, सरली तथा सानण में कलाकारों ने लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किया जागरूक

 सोलन :   प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध कलाकारों द्वारा सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत...
Translate »
error: Content is protected !!