केजरीवाल पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर : अंब में प्रगतिशील हिमाचल के 75 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम की शिरकत

by

अंब | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंब में प्रगतिशील हिमाचल के 75 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी पर जम कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आप सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां तक कि दूसरों को क्लीन चिट देने वाले मनीष सिसोदिया खुद जांच के घेरे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार और अरविंद केजरीवाल दोनों ही झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ और दिनों में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की परतें उतरेगी जिसे पूरा देश देखेगा।
उन्होंने कहा कि आप की सरकार भ्रष्टाचार और माफिया की सरकार है । पड़ोसी राज्य पंजाब में ही आप की सरकार आने के बाद 25 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है । 3 महीनों के अंदर ही स्वास्थ्य मंत्री हटा दिए गए हैं। जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अभी भी जेल में है ।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। नरेंद्र मोदी जब गंगा में स्नान करके आए थे तब कुछ नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया था। मां गंगा के आशीर्वाद से उन्होंने यूक्रेन रूस युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के दौरान 27 हजार स्टूडेंट्स को तोपों के बारूद की बारिश के बीच घर वापस लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज भी नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता है। आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर लोगों को हर घर में तिरंगा फहराने की बात हुई तो आज पूरे देश में लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। देश नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री को चुन कर बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया। पिछले 8 सालों में आज तक फूटी कौड़ी का भ्रष्टाचार करने का आरोप नहीं लगा है।
अंब खेल के मैदान में मनाए जा रहे प्रगतिशील हिमाचल के 75 में स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर तो बीजेपी के लोग दिखे लेकिन मैदान में कुर्सियां खाली दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान अंब से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे प्रवीण शर्मा को पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। और उनके चरित्र पर प्रकाश डाला।
बता दें कि आज भाजपा की ओर से प्रगतिशील हिमाचल के 75 में स्थापना दिवस के तौर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इन प्रदर्शनों में विभागों द्वारा अपने अपने कार्यों को दर्शाया गया है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभा स्थल पर खाने की व्यवस्था भी की गई है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के और से कला मंच द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

60 हजार रुपये में बेच दिए थे 31 बकरे : विजिलेंस जांच की सिफारिश, नीलामी करवाने वाला कर्मचारी निलंबित

रोहित भदसाली । बिलासपुर :  प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में बकरा नीलामी मामले में जांच के पहले ही दिन नीमाली करने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया गया।...
हिमाचल प्रदेश

महिलाएं 5 दिनों तक नहीं पहनती कपड़े, हैरान कर देगी वजह

एएम नाथ। कुल्लू :  भारत विविधताओं वाला देश है, यहां हर राज्य और शहर में आपको अलग-अलग लोग और अलग-अलग मान्यताएं देखने को मिलेंगी। बाहरी लोगों को ये मान्यताएं अजीब लग सकती हैं, लेकिन...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2.27 करोड़ रुपए ठगे : 11 दिनों तक रखा रिटायर अफसर को डिजिटल अरेस्ट

रांची  : साइबर क्रिमिनल के एक गैंग ने रांची में रहने वाले कोयला कंपनी के एक रिटायर अफसर को 11 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 2.27 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जेल...
हिमाचल प्रदेश

ये स्थितियां ठीक नहीं : सब अलग-अलग बोली बोल रहे

बिलासपुर : ‘हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में चार-चार नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं… सब अलग-अलग बोली बोल रहे हैं…ये स्थितियां ठीक नहीं। मैं इस पद पर नहीं रह सकता। एक दो दिन में सोनिया...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!