केजरीवाल पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर : अंब में प्रगतिशील हिमाचल के 75 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम की शिरकत

by

अंब | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंब में प्रगतिशील हिमाचल के 75 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी पर जम कर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आप सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां तक कि दूसरों को क्लीन चिट देने वाले मनीष सिसोदिया खुद जांच के घेरे में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार और अरविंद केजरीवाल दोनों ही झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ और दिनों में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की परतें उतरेगी जिसे पूरा देश देखेगा।
उन्होंने कहा कि आप की सरकार भ्रष्टाचार और माफिया की सरकार है । पड़ोसी राज्य पंजाब में ही आप की सरकार आने के बाद 25 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है । 3 महीनों के अंदर ही स्वास्थ्य मंत्री हटा दिए गए हैं। जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अभी भी जेल में है ।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया। नरेंद्र मोदी जब गंगा में स्नान करके आए थे तब कुछ नेताओं ने उनका मजाक उड़ाया था। मां गंगा के आशीर्वाद से उन्होंने यूक्रेन रूस युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के दौरान 27 हजार स्टूडेंट्स को तोपों के बारूद की बारिश के बीच घर वापस लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज भी नरेंद्र मोदी का अनुसरण करता है। आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर लोगों को हर घर में तिरंगा फहराने की बात हुई तो आज पूरे देश में लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया। देश नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री को चुन कर बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया। पिछले 8 सालों में आज तक फूटी कौड़ी का भ्रष्टाचार करने का आरोप नहीं लगा है।
अंब खेल के मैदान में मनाए जा रहे प्रगतिशील हिमाचल के 75 में स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर तो बीजेपी के लोग दिखे लेकिन मैदान में कुर्सियां खाली दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान अंब से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे प्रवीण शर्मा को पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। और उनके चरित्र पर प्रकाश डाला।
बता दें कि आज भाजपा की ओर से प्रगतिशील हिमाचल के 75 में स्थापना दिवस के तौर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा अपनी प्रदर्शनी लगाई गई हैं। इन प्रदर्शनों में विभागों द्वारा अपने अपने कार्यों को दर्शाया गया है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए सभा स्थल पर खाने की व्यवस्था भी की गई है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के और से कला मंच द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सड़क दुर्घटनाओं में 70% लोगों की जान ओवर स्पीडिंग के कारण जाती : डॉ. हरप्रीत भाटिया

आईवीवाई अस्पताल,  होशियारपुर  के डॉक्टरों ने गोल्डन ऑवर कान्सेप्ट के महत्व को समझने की आवश्यकता पर बल दिया होशियारपुर : “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 12 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC अपूर्व देवगन ने जल शक्ति विभाग को दिए जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के निर्देश

एएम नाथ।  मंडी 18 जूनः जिला के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग के साथ माह अप्रैल से नियमित रूप से बैठके की जा रही है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम.एस. रामचंद्र राव ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया सरकाघाट में दो नए न्यायालय कक्षों का उद्घाटन

सरकाघाट में न्यायिक परिसर बनाने के लिए भूमि चयनित, निर्माण कार्य जल्द होगा आरम्भ-मुख्य न्यायधीश एएम नाथ।  सरकाघाट(मंडी), 23 जुलाई। माननीय मुख्य न्यायाधीश हिमाचल उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति एम. एस. रामचंद्र राव, मंडी जिला के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा व चंबा जिलों में इको टूरिज्म में काम करना उनकी प्राथकिताओं में रहेगा : टनल क्नैक्टिविटी की बात हो या फिर कांगड़ा में रेलवे सैक्टर की बात हो इन पर भी मजबूती से काम किया जाएगा – आंनद शर्मा

एएम नाथ । धर्मशाला :  कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आंनद शर्मा ने कहा कि कांगड़ा व चंबा जिलों में इको टूरिज्म में काम करना उनकी प्राथकिताओं में रहेगा। चंबा जिला में चाहे...
Translate »
error: Content is protected !!