गढ़शंकर, 20 दिसंबर : पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना के अधीन चल रहे कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल होशियारपुर में डेयरी फार्मिंग संबंध में दस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 6 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया गया। इस कार्यशाला में 26 के करीब किसानों, महिला किसान व युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में पहुंचे किसानों को डॉ मनिंदर सिंह बोंस डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग केवीके बाहोवाल नेकृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्हें खेतीबाड़ी के साथ साथ साहयक धंधे अपनाकर अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यशाला में डॉ परमिंदर सिंह सहायक प्रोफेसर पशु चिकित्सा ने डेयरी फार्मिंग से संबंधित किसानों को गाय, भैंस की नसल, दूध देने वाले पशुओं की देखरेख, छोटे पशुओं की देखभाल, शैड की उसारी व अच्छा दूध लेने के लिए संतुलित आहार की जानकारी दी।
पशु पालन विभाग होशियारपुर से डॉ करनैल सिंह ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए विभाग द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी किसानों को देते हुए इनसे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।