कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 12,16, गांव बजवाड़ा व अलाहाबाद में लगे कैंपों का लिया जायजा

by

होशियारपुर, 14 फरवरी:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को बिना किसी परेशानी के घरों के नजदीक सरकार सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। वे आज होशियारपुर के वार्ड नंबर 12, 16, गांव बजवाड़ा व अलाहाबाद में लगे कैंपों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के माध्यम से जन हितैषी प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहलकदमी लोगों को उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने व उनकी मुश्किलों का निपटारा करने में सफलता की नई कहानी रचेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में कैंप लगाकर लोगों को सेवाएं निभाने का लाभ प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से उनके दर तक पहुंच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का यह प्रयास सरकारी सेवाएं प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इन कैंपों में एक छत के नीचे अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की ओर से लोगों को सेवाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी मुश्किलों का निपटारा भी किया जा रहा है, जिससे लोगों का समय व ऊर्जा की बचत होती है व उनको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं मारने पड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के साथ बातचीत करते हुए कैंपों संबंधी उनकी प्रतिक्रिया भी हासिल की। उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की कि लोगों की ओर से सरकार के इस प्रयास को सराहा जा रहा है। इस मौके पर पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची,  सहायक कमिश्नर(शिकायतें) दिव्या.पी, संदीप चेची, वरिंदर वैद के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने यूक्रेन में फंसे युवाओं को वापस आने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़ 28 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने अच्छे संबंधों का इस्तेमाल करके जंग प्रभावित यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को...
article-image
पंजाब

प्राचीन दुर्गा मंदिर भाम में 7 दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस मनाया : समागम दौरान भव्य शोभा यात्रा का आयोजन और महामाई का जागरण करवाया , मेडिकल कैंप भी लगाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  : जिला होशियारपुर के गांव भाम के प्राचीन दुर्गा मंदिर में 7दिवसीय वार्षिक 31 वा मूर्ति स्थापना दिवस चेयरमैन भामेश्वरी मिशनरी ट्रस्ट बहन विनोद कुमारी जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग...
article-image
पंजाब

समाजसेवी प्रवासी भारतीय अजीत सिंह संघा द्वारा जरूरतमंद को रिक्शा भेंट किया

गढ़शंकर : शहीद भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी गढ़शंकर द्वारा समाजसेवी प्रवासी भारतीय अजीत सिंह संघा ने आज दर्शन सिंह मट्टू व अन्य मेंबरों की मौजूदगी में एक जरूरतमंद परिवार को रोजी-रोटी चलाने के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!