गढ़शंकर: सिद्ध योगी आसरा वैल्फेयर सुसायिटी कोकोवाल मजारी दाुरा मरीजों की सहुलियत के लिए चलाई जा रही अैबूंलैस सेवा के लिए समाज सेवी राणा राम लुभाया ने दस हजार रूपए आर्थिक सहायता प्रदान की। इस दौरान उन्होंने सुसायिटी के सदस्यों राणा संजीव कुमार सरपंच कोकोवाल, ध्रुव सिंह राणा, धीरन कुमार फौजी, राजन कोछड़, गौरव शर्मा, जसपाल सिंह, प्रदीप राणा, राजीव कुमार राणा, अमर सिंह फौजी व डा. महिंद्र अंगार से कहा कि मैं हमेश सेवा के लिए तैयार हूं। कभी किसी भी किसम की जरूरत पड़े तो मुझे जरूर बताना। इस समय सरपंच संजीव राणा ने समाज सेवी राम लुभाया का अभार प्रकट करते हुए कहा कि राणा राम लुभाया लगातार समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर योगदान डाल रहे है। इसलिए हमारी सुसायिटी हमेशा राणा राम लुभाया जी दुारा किए कार्यो की सराहना करती है।
फोटो: राणा राम लुभाया दस हजार नकद राशि सरपंच संजीव राणा, डा. महिंद्र अंगार व अन्य को सौंपते हुए।