गढ़शंकर: 21 सितम्बर: गढ़शंकर के इंटरनैशनल ताइक्वांडो कोच कमल किशोर नूरी को 16वीं राष्ट्रीय फ्लोर बॉल चैंपियनशिप में अनुशासन समिति के प्रभारी के रुप में शामिल किया गया है। 16वीं नेशनल फ्लोर बॉल चैंपियनशिप 2022 (अंडर-19 बॉयज एंड गल्र्स) 22 से 24 सितम्बर तक लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी।
चैंपियनशिप को लेकर प्रबंध समिति हेतु आईएएस अधिकारी डा. प्रभात मुख्य संरक्षक, डा. अतुल, एस. भूपेन्द्र सिंह, डा. प्रदीप के. सिंह, डा. हरमनप्रीत कौर, हरविन्द्र कौर, कमल किशोर नूरी व श्रीमती वंदना सिंह शामिल हैं।