गढ़शंकर। पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रणव कृपाल ने पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों द्वारा शुरू किये गये अभियान “साडा पंजाब साडा परिवार” के तहत विभिन्न कोरोना मरीजों के घरों का दौरा कर कोविड किटें वितरित की। इस मौके पर प्रैस से बात करते हुए प्रणव कृपाल ने कहा कि पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कोविड मरीजों की सेवा के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी कोविड मरीज या उसका परिवार किसी भी तरह की परेशानी होने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकता है| उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस एक परिवार की तरह कोविड मरीजों के साथ खड़ी है| उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए|