कोरोना से डरना नहीं बल्कि लडऩा व जीतना है: डा. राज कुमार चब्बेवाल

by

कोरोना से लोगों को सावधान करने के लिए पी.पी.ई. किटें डालकर निकाला जागरुकता मार्च
विधायक ने सिविल अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने की अपील
जिले में 240332 डोजें लगी
होशियारपुर :  बीते कल कोट फतूही के बाजारों में कोरोना से डरना नही बल्कि लडऩा व जीतना है जागरुकता मार्च निकालने के बाद आज विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने स्थानीय सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाते हुए लोगों को अपील की कि मौजूदा गंभीर स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर किसी किस्म की लापरवाही न दिखाई जाए।
ङ्क8 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए 1मई से शुरु होने जा रहे टीकाकरण अभियान संबंधी डा. राज कुमार चब्बेवाल ने योज्य लाभार्थियों को अपील की कि वे बुधवार से टीकाकरण के लिए www.cowin.gov.in के माध्यम से या आरोज्य सेतु एप के माध्यम से अपनी अग्रिम रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। डा. राज कुमार ने कहा कि आज उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है व पहली डोज लगवाने के बाद उनको किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने लोगों को वहम व अफवाहों पर यकीन न कर स्वयं टीकाकरण के लिए आगे आने का आह्वान देते हुए कहा कि इस नाजुक दौर में स्वास्थ्य निर्देशों का मुकम्मल पालन के साथ-साथ टीकाकरण भी अति जरुरी है, जिससे किसी को भी गुरेज नहीं करना चाहिए।
डा. राज कुमार चब्बेवाल ने जिले के समूह सामाजिक, धार्मिक, गैर सरकारी संस्थाओं व सभी राजनीतिक दलों को अपील की कि इस स्वास्थ्य संकट के खिलाफ जंग में सभी को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते हुए इसकी रोकथाम संबंधी हिदायतों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करना चाहिए ताकि कीमती जानों को कोरोना की चपेट में आने से बचाया जा सके।
कोट फतूही के बाजारों में निकाले गए कोरोना जागरुकता मार्च के बारे में बताते हुए विधायक ने कहा कि मार्च के दौरान उनकी ओर से पी.पी.ई किटें पहन कर लोगों को कोरोना से पूरी तरह चौकस रहने का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी को सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के प्रति किसी तरह की ढिलाई नहीं अपनानी चाहिए ताकि हम सभी सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें। उन्होंने बताया कि मार्च के दौरान वालंटियरों सहित उन्होंने स्वयं लोगों को मास्क वितरित किए, इच्छुक लोगों का आक्सीमीटर के माध्यम से आक्सीजन का स्तर चैक किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की बजाए इस वायरस के खिलाफ जीत के लिए लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह से जरुरी दवाई व पूरी तरह एकांतवास लागू करने के साथ-साथ खुराक का ध्यान रखते हुए कोरोना को मात दी जा सकती है, जिसके प्रति सभी को जागरुक होने की जरुरत है।
मार्च के दौरान डा. विपन पचनंगल, बलजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, सरपंच बहिबलपुर सुरजीत सिंह,
नरिंदर सिंह, डा. पाल, सरपंच लकसीहां रजिंदर सिंह, जस्सी खुशहालपुर व बलकार सिंह आदि मौजूद थे।
जिले में 240332 डोजें लगी
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने जिले में कोविड वैक्सीन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन की 240332 डोजें लग चुकी हैं, जिनमें से 8660 हैल्थ केयर वर्करों के पहली व 4218 के दोनो डोजें लग चुकी हैं। इसी तरह फ्रंट लाइन वर्करो में 22461 के पहली व 5237 के दूसरी डोज भी लग चुकी है।
45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक वाले लाभार्थियों में 1,25,631 के पहली व 10,113 के दूसरी डोज भी लग चुकी है। डा. गर्ग ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 59,343 लाभार्थियों के पहली व 4669 के दूसरी डोज लगाई जा चुकी है

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

माहिलपुर पुलिस ने महिला से 25 ग्राम नशीला पदार्थ और एक व्यक्ति से 8 किलोग्राम पोस्त बरामद किया।

माहिलपुर – माहिलपुर पुलिस दो अलग अलग जगहों पर महिला से 25 ग्राम नशीला पदार्थ और एक व्यक्ति से 8 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर...
article-image
पंजाब

देश को कमजोर कर रही मोदी सरकार- पवन दीवान

पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा के फूल भेंट करके किया याद पंडित नेहरू ने देश की मजबूती के लिए काम किया लुधियाना: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 132वां जन्मदिवस लुधियाना के...
article-image
पंजाब

स्पीकर राणा केपी सिंह और सांसद मनीष तिवारी ने बीबीएमबी वर्कशॉप का दौरा करके ऑक्सीजन प्लांट का लिया जायजा

रूपनगर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: स्पीकर राणा केपी सिंह बीबीएमबी वर्कशॉप के ऑक्सीजन प्लांट को कार्यशील करने हेतु तकनीकी माहिरो द्वारा लगातार यतन जारी: सांसद मनीष तिवारी तकनीकी...
article-image
पंजाब

जरूरतमंद छात्रों को डीएवीसीएमसी ने दिए स्कूल बैग, वर्दियां

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी (डीएवीसीएमसी) की ओर से अपने छात्र कल्याण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के जरूरतमंद छात्रों को वर्दियां और स्कूल बैग वितरित...
Translate »
error: Content is protected !!