कोर्ट में शादी उसी समय की जब पिता का किया जा रहा था संस्कार – प्रेमी संग घर से फरार हुई बेटी : पिता ने लोक-लाज के डर से घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या

by

लुधियाना : जगराओं में प्रेमी संग घर से फरार हुई बेटी के पिता ने लोक-लाज के डर से घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी को फोन कर कहा था कि बेटी ने उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, इसलिए फंदा लगा रिहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और अंतिम संस्कार किया गया।
इसी बीच पुलिस ने मृतक की बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ खोज लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उन्हीनों ने पुलिस को बता दिया कि दोनों ने शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट में शादी उसी समय की जब पिता का संस्कार किया जा रहा था। पुलिस अब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पड़ोसी और उसकी माँ ने आत्महत्या के लिए उकसाया : चौकीमान चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह के अनुसार, बीते रविवार को सूचना मिली कि बरसाल गांव में गुरअवतार सिंह नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर जाकर छानबीन की तो मृतक की पत्नी दविंदर कौर ने बताया कि उनके पति ने लोक-लाज के भय से आत्महत्या की है। पुलिस के सामने दविंदर कौर ने आरोप लगाया कि उनके घर के सामने रहने वाले जश्नप्रीत सिंह और उसकी मां ऊषा रानी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था। दविंदर कौर ने पुलिस को जानकारी दी कि 12 अप्रैल को उनकी बेटी घर से गायब हो गई। उसे बहुत खोजा और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस के लड़के जश्नप्रीत सिंह के साथ वह भाग गई।

दविंदर ने बताया कि इससे उनके पति बहुत दुखी हुए। बेटी के लिए परेशान दविंदर उस समय अपने देवर के यहां थी। इसी दौरान पति गुरअवतार का फोन उनके पास आया। उन्होंने कहा कि लड़की ने उन्हें कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। इसलिए, वह आत्महत्या कर रहे हैं। दविंदर का कहना है कि इसके बाद गुरअवतार का फोन कट गया। जब वह आनन-फानन अपने घर पहुंची तो देखा कि उनके पति दुपट्‌टे के सहारे पंखे पर लटके हुए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया।

पुलिस ने आरोपी की मां को रिमांड पर लिया : पुलिस ने दविंदर के बयान पर जश्नप्रीत सिंह, उसकी मां ऊषा रानी, बहन सनमदीप कौर उर्फ सिम्मी और जीजा मनोहर सिंह के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया। दविंदर का आरोप था कि तुगल गांव में ब्याही आरोपी की बहन सिम्मी और उसके पति मनोहर को भी मामले की पूरी जानकारी थी। फिर भी इन्होंने सबकुछ होने दिया।
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की मां ऊषा रानी को गिरफ्तार किया और कोर्ट से एक दिन की रिमांड ली। इसी दौरान पुलिस ने गुरअवतार सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि घर से भागे युवक और युवती मुल्लांपुर की रेलवे लाइन के नजदीक एक घर में ठहरे हैं।

युवक युवती दोनों एक ही यूनिवर्सिटी में करते थे काम : पुलिस ने वहां से दोनों को हिरासत में लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर सिटी यूनिवर्सिटी में काम करते थे। युवती कॉलिंग का काम करती थी, वहीं युवक जश्नप्रीत सिक्योरिटी में था। इसक दौरान दोनों की बात शुरू हुई। दोनों पड़ोसी भी हैं, इसलिए कभी-कभी साथ आते-जाते भी थे। जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो घर से भागकर शादी करने का फैसला किया। आरोपी युवक-युवती ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने घर से भागकर कोर्ट में शादी कर ली है। हालांकि, दोनों ने शादी का कोई प्रूफ पुलिस को नहीं दिखाया है। उनका कहना है कि कोर्ट से शादी का प्रमाण मिलने में 3 दिन का समय लगेगा। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बस सरहिंद नहर में गिरी : पांच लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

मुक्तसर : कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा गया है। हादसे में पांच लोगों की मौत की...
article-image
पंजाब

नवांशहर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सांसद तिवारी ने लोगों की समस्याओं को जाना और गांवों के विकास हेतु ग्रांट भी सौंपी 

नवांशहर, 6 जनवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा नवांशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव महिरमपुर और दौलतपुर गांवों में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की गई और उनकी...
article-image
पंजाब

गांव रामपुर सैनिया की टीम ने गांव लंगेरी को 2-1 से किया पराजित

*आयु वर्ग में गांव पंडोरी गंगा सिंह की टीम ने गांव खानपुर को 1-0 से हराकर नकद पुरस्कार व ट्रॉफी जीती। *इस प्रतियोगिता में डिप्टी स्पीकर विधानसभा जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने बतौर मुख्य...
article-image
पंजाब

सरकारी एलेमेंटरी मॉडल स्कूल पिपलीवाल का पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शानदार रहा : हरकीरत ने 100 फीसदी अंक हासिल कर पंजाब मेरिट में बनाई जगह

गढ़शंकर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2023-24 के लिए घोषित पांचवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरकारी एलीमेंट्री मॉडल स्कूल पिपलीवाल का परिणाम शानदार रहा । यह जानकारी देते हुए स्कूल...
Translate »
error: Content is protected !!