कोविड संबंधी स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: डा. शेना अग्रवाल

by

डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की
सैंपलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग व घरेलू एकांतवास पूरी सख्ती से लागू करने के निर्देश
सरकारी व प्राइवेच स्कूलों में लगेंगे कोविड मानिटर
होशियारपुर : जिले में बढ़ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने आज कहा कि समय-समय पर कोविड संबंधी जारी हुई स्वास्थ्य हिदायतों का उल्लंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व जनहित में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में सिविल व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए डा. शेना अग्रवाल ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के मद्देनजर कांटेक्ट ट्रेसिंग व कोरोना पाजीटिव आने वालों के संपर्क ढंूढने में तेजी लाने के साथ-साथ घरेलू एकांतवास को पूरी सख्ती से लागू किया जाए ताकि इस वायरस को समय पर रोका जा सके। उन्होंने एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज को अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सुचारु तालमेल के माध्यम से स्वास्थ्य हिदायतों का पालन हर हाल में यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत की कि गांव में लोगों को कोरोना महांमारी के बुरे प्रभावों से जागरुक करवा कर स्वास्थ्य परामर्श अपनाने के प्रति उत्साहित किया जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कोविड हिदायतों का पालन सुचारु ढंग से लागू करवाया जाए व सभी स्कूलों में कोविड मानिटर लगाए जाएं ताकि हर स्कूल में दिशा निर्देश असरदार ढंग से अमल में लाए जा सके।
लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने कहा कि सरकार, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से जारी किए जाते निर्देशों के पालन में कोई लापरवाही न अपनाते हुए इस वायरस की रोकथाम को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दोबारा बढ़ रहे केसों के संदर्भ में सभी के लिए मास्क पहनना, समय- समय पर एक दूसरे से बनती दूरी बना कर रखना अति जरुरी है।
डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिले में नाजुक स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में किसी किस्म की ढील न अपनाई जाए व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि मास्क न पहनने वालों व कोविड निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।
वर्णनीय है कि हरियाना, कंडियाला, धूतकलां, नौशहरा, कालरा, अत्तोवाल, अलावलपुर, अभोवाल, नैनवां, टप्पा, चक्क रत्ता, रामपुर, सलीमपुर, बुड्डासरो, गोलियां, पंडोरी राजपुतां आदि संवेदनशील स्थान है। गढ़शंकर का वार्ड नंबर 4 व 11, धमाई, गोकुल नगर, बाडिय़ां कलां, हकूमतपुर, चक्क रोता, ससोली, बोड़ागांव, गांव बाहोवाल व माहिलपुर का वार्ड नंबर 4 व 9, दशमेश नगर होशियारपुर, बरियाना कलां, मोहल्ला जोडिय़ा गढ़शंकर आदि माइक्रो कंटेनमेंट जोन है।
डिप्टी कमिश्नर ने कोविड वैक्सीन का लिया जायजा
डा. शेना अग्रवाल ने जिले में अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों को लग रही कोविड वैक्सीन का भी जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर को परिचित करवाया गया कि आज तक जिले में 6884 हैल्थ वर्करों को पहली व 2579 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 4433 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली व 341 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 3229 व्यक्ति जो 60 वर्ष से ऊपर या 45 से 59 वर्ष तक के हैं को कोविड की पहली डोज दी जा चुकी है।
बैठ में ए.डी.सी(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, एस.पी(एच) रमिंदर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम गढ़शंकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा के अलावा एस.एम.ओज व अन्य. अधिकारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विद्यार्थियों के सामने पीती थी सिगरेट महिला टीचर , सस्पेंड : पढ़ाई के दौरान करती थी तंत्र-मंत्र और बच्चों के साथ मारपीट भी करती थी

लुधियाना । सरकारी प्राइमरी स्कूल भूखड़ी कलां की ईटीटी अध्यापिका कमलजीत कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यापिका के खिलाफ प्राप्त हुई शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा कार्यालय एलीमेंट्री से हासिल रिपोर्ट...
article-image
पंजाब

स्वर्गीय चंदर प्रभा किरपाल नमित श्रद्धांजलि समारोह 7 अक्टूबर को होगा

होशियारपुर/,दलजीत अजनोहा :  बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज किरपाल के माता जी चंदर प्रभा किरपाल का पिछले दिनों देहांत हो गया था । उनका  श्रृद्धांजलि समारोह 7 अक्टूबर को बाद दुपहर 1...
article-image
पंजाब

14 अप्रैल को डा. अंबेदकर की जयंती पुर्व मनाया जाएगा : भाई केवल सिंह

गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास ईताहासिक धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें वैसाखी के अवसर पर समागम के आयोजन व भारत रत्न बाबा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सुसाइड नोट में लिखा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का नाम – कौन हैं पायल मोदी?

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। दो दिन पहले पायल मोदी की कंपनी पर ईडी की छापेमारी हुई थी। छापेमारी के बाद पायल मोदी ने...
Translate »
error: Content is protected !!