कोविड-19 टेस्ट को लेकर ग्राम पंचायत झंबर के लोगों में दिखा उत्साह: डॉ अरविंद

by

ऊना – जिला के विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत झंबर में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे कोविड-19 टेस्ट कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है और लोगों ने बढ़-चढ़कर कोविड-19 टेस्ट करवाए। इस संबंध में डॉ अरविंद शर्मा व डॉ अक्षिता ने कहा कि स्थानीय ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया, जिससे लोग बड़ी संख्या में अपना टेस्ट करवाने के लिए आए हैं।
उन्होंने कहा कि टेस्ट प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे शुरू हुई थी और 3:00 बजे समाप्त हुई। इसमें खास बात यह रही कि लोग 9:00 बजे से पहले ही अपना टेस्ट करवाने की बारी के इंतजार में पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि लोगों का डाटा अपलोड करने के लिए थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन लोगों ने भीषण गर्मी के बीच भी अपना टेस्ट करवाया। डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत झंबर में कुल 225 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 22 सैंपल आरटी पीसीआर के लिए भेजे गए हैं, जबकि 203 रैपिड सैंपल नेगेटिव आए हैं। जो कि एक अच्छा संदेश है।
लोगों में जागरूकता का परिणाम: प्रवेश शर्मा
इस दौरान ग्राम पंचायत झंबर के प्रधान प्रवेश शर्मा ने कहा कि कोरोना फैलाव के बीच पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसका परिणाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल लेने पर मिला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने व उन्हें इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अनुग्रहित किया है ताकि इस बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके।
गांववासियों की सुरक्षा ही प्रथम कर्तव्य: जीवन शर्मा
इसके अतिरिक्त पंचायत उप-प्रधान जीवन शर्मा ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत के तहत तीन गांव सूरजेहढ़ा, लाम व झंबर आते हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी ग्राम पंचायत वासियों की सुरक्षा एवं रक्षा करना उनका प्रथम कर्तव्य व धर्म बनता है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के बीच उन्होंने खुद वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी से बचने व निपटने के लिए जागरूक किया है।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से आए आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जगजीत कौर, डॉ. नवदीप कौर, हेल्थ पर्यवेक्षक विपिन शर्मा, स्टाफ नर्स नीलम, स्टाफ सिस्टर बिंदु, आशा वर्कर आशा रानी, ग्राम पंचायत प्रधान प्रवेश शर्मा, उप- प्रधान जीवन शर्मा, वार्ड मेंबर चिरंजी लाल, सुनीता देवी, ममता देवी, संतोष कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचएएस अधिकारी केशव राम ने संभाला मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार

एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी केशव राम ने 9 दिसंबर को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह इससे पूर्व मई 2023 से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बादल परिवार के अपराध अक्षम्य, बागी अकाली नेतृत्व भी परिवार के अपराधों में बराबर जिम्मेदार : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान

मुख्यमंत्री की ओर से पौधारोपण अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान नई कंडी नहर से 11,000 एकड़ क्षेत्र को मिलेगा लाभ, धार कलां में 206 मेगावाट क्षमता वाला बांध जल्द ही जनता को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश की जनता इस बार बिकने वाले विधायकों के साथ साथ खरीददार पार्टी को भी कड़ा सबक सिखायेगी : मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू

शिमला, 20 मई :  मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के बागियों और भाजपा पर फिर निशाना साधा है। चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चर्चित महिला अफसर ओशीन को फिर नहीं मिली पोस्टिंग : हिमाचल सरकार ने 29 HAS बदले

शिमला. हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार ने एसडीएम सहित कुल 29 अफसरों के ट्रांसफर किए. इसके साथ ही कई अफसरों को पोस्टिंग भी दी गई. लेकिन चर्चित महिला अफसर ओशीन शर्मा को अब भी...
Translate »
error: Content is protected !!