होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर में हरप्रीत सिंह चेला की ओर से विदेश से लौटने के बाद पंकज दास पंचनगल के साथ मिलकर डोमिनिक बफे खोला गया जिसका उद्घाटन आज पंकज दास की नन्ही सी बेटी प्रमलीन कौर की ओर से रिबन काट कर किया गया इस अवसर श्रेत्र के गणमान्य लोग और युवा भारी गिनती में शामिल हुए इस अवसर पर हरप्रीत सिंह चेला और पंकज दास पंचनगल ने संयुक्त रूप में बताया के उन्होंने जो आज डोमिनिक बफे खोला है उनका मुख्य उद्देश्य है के श्रेत्र के लोगो को बढ़िया और साफ सुथरा भोजन उपलब्ध करवाया जाए इस अवसर पर मोहन लाल,संजीव कुमार पंचनंगल,मास्टर कश्मीरी लाल,जसबीर सिंह शीरा, लाडी पंचनंगल,पम्मा रक्कड़, एडवोकेट राजदविंदर सिंह,डाक्टर रमनदीप कौर ,सहित अन्य प्रमुख लोग और युवा उपस्थित थे