होशियारपुर 23 जून : भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि गत दिनों लुधिअना की एक नामी कंपनी के मालिक ने अपने पुत्र सिमरदीप सिंह के ईरान में फंस जाने सम्बन्धी पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना को उनके खुले दरबार में मिलकर अवगत कराया था जिसके चलते खन्ना ने तुरंत इस मामले को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. ऐस. जयशंकर के ध्यान में लाते हुए भारत सरकार के ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फँसे भारतीयों को वापिस लाने का आग्रह किया था जिसके चलते सिमरदीप सिंह सकुशल भारत लौटा है। भारत लौटने पर सिमरजीत सिंह के पिता और स्वय सिमरजीत सिंह ने श्री खन्ना को फोन कर भारत सरकार और श्री खन्ना का धन्यवाद किया। सिमरदीप सिंह ने श्री खन्ना को बताया कि उसके साथ ईरान से लौटने वाले लोग कह रहे थे कि मोदी है तो मुमकिन है।