गढ़शंकर। गांव खानपुर में मतगणना के बाद नतीजा घोषित होने के बाद हुए विवाद में एसडीएम की गाड़ी और पुलिस पर लोगो दुारा किए पथराव करने से एसएचओ व पुलिस कास्टेंवल के घायल होने के मामले में पुलिस ने एक पूर्व सरपंच , दो महिलाओं सहित आठ लोगों पर हमला करने के आरेप में बीएनएस व आईपीएस की 7 धाराओं तहत मामला दर्ज किया। इसके ईलावा एक पूर्व सरपंच , दो महिलाओं सहित आठ लोगों के ईलावा अस्सी नब्बे लोगो दुारा पुलिस पर पथराव करने के आरोप लगाए गए है। अभी तक किसी की भी ग्रिफतारी नहीं हुई है।
पुलिस दुारा गढ़शंकर पुलिस थाने में कार्यारत कास्टेंवल रोहित मैहिमी के ब्यानों के अधार पर बीएनएस 2023 की धारा 190,221(1),121(2),132,351(3),
पुलिस दुारा दर्ज एफआईआर की ईवारत : रोहित मैहिमी कास्टेंवल 395/एचपीआर ने पुलिस को ब्यान दिया कि 15 अक्तूबर को एसएचओ बलजिंदर ङ्क्षसह के साथ सरकारी गाड़ी में लाय एंड आर्डर इलैकशन डयुटी पर पोलिंग बूथों की चैकिंग की लिए निकले हुए थे। करीव साढें छह वजे सूचना मिली कि गांव खानपुर में पोलिंग बूथ पर विवाद हो गया है। जिसके बाद एसएचओ बलजिंदर सिंह के साथ मैं और पूरी पुलिस पार्टी खानपुर पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वहां पर पहले से ही डीएसपी जसप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहले से ही मौजूद थे। वहां पर चुनाव में सरपंच के पद में हार चुका पक्ष शौैर मचा रहा था और पोलिंग पार्टी को पोलिंग बूथ से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा था। इस दौरान लोगो ने एसडीएम की गाड़ी पर हाथ मारने शुरू कर दिए। इस दौराप पोलिग पार्टी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उनके निकलते हुए पूर्व सरपंच अशोक कुमार जिसकी पत्नी सरपंच को चुनाव लड़ रही थी। पूर्व सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरपंच अशोक कुमार की पत्नी के साथ बहादर सिंह पुत्र गुरपाल, सुरजीत सिंह, बलवीर सिंह उर्फ बीरा पेंटर डा. हरभजन मैहिमी, सतनाम मास्टर, जस्सी पत्नी अमरीक सभी निवासी खानपुर सहित अस्सी नब्बे लोगो ने हमारी पार्टी और डीएसपी की पार्टी पर पथराव शुरू कर दिया।
जिन्में से एक ईट मेरी और मारी, वह ईट मेरे वायं पैर पर लगी और दूसरा ईट का टुकड़ा मेरे मारा वह सिंर पर लगा। इस दौरान अन्य महिलाआं व पुरषों ने ईटें पुलिस पार्टी पर मारनी शुरू कर दी। जिन्में से एक ईट एसएचओ बलजिंदर सिंह को लगी। इस समय एसपी मेजर सिंह भी मौके पर पहुंच गए तो लोगो ने ईटों से उनकी गाड़ी पर भी हमला कर दिया। उनकी थार गाड़ी का अगला शीशा टूट गया और बाल बाल वच गए। इस पथराव में डीएसपी व अन्य कर्मचारियों के भी ईटें लगी। हालात बेकाबू होते देखकर पुलिस को अपने बचाव के लिए और लोगो को वहां से भगाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। रोहित मैहिमी दुारा दिए ब्यान के मुताविक पूर्व अशोक कुमार के एक साथ व्यक्ति और एक अज्ञात महिला तथा अन्य व्यक्तियों दुारा दुारा पुलिस पार्टी पर मार देने की नीसत से हमला किया और गाडिय़ों की भंनतोड़ की।
गांव खानपुर के पूर्व सरपंच अशोक कुमार ने कल रात से बार बार काल करने पर भी काल अटैंड नहीं किया और आज उनका फोन बंद आ रहा था।