गढ़शंकर- बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर के बीसीए के तीसरे व पांचवे स्मैसटर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो लखविंदरजीत कौर ने बताया कि बीसीए के तीसरे स्मैसटर में छात्रा आंचल ने 80% अंक प्राप्त कर पहला, दीक्षा ने 77. 6% प्राप्त कर दूसरा तथा उपासना ने
76. 5% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बीसीए के पांचवे स्मैसटर में मनीष कुमार ने 80. 7%अंक प्राप्त कर पहला,छाया ने
76.7% अंक प्राप्त कर दूसरा तथा हैप्पी ने 74. 5% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर पिंर्सीपल लखविंदरजीत कौर ने अध्यापिकों ,छात्रों व उनके परिजनों को बधाई दी।