गढ़शंकर : बब्बर अकाली यादगारी खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में श्री गुरू तेग बहादुर सिंह जी के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव को समपिर्त आनलाईन गुरूबाणी उच्चारण मुकाबला करवाया गया जिसमें कालेज के छात्र अरशदीप सिंह ने प्रथम, अमनदीप सिंह ने द्वितीय तथा रनजीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया।