गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के सोशल सांईस विभाग दुारा यूजीसी के सहयोग के साथ भारत की अजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अजादी का अमृत महोत्सव थीम के अधार पर और महात्मा गांधी-ना-फुरमानी अंदोलन विषय पर बैवीनार का आयोजन करवाया। जिसमें मुख्य प्रवक्ता गुरू नानक खालसा कालेज डरोली कलां के ईतिहास के लैकचरार डा. राकेश बावा ने महात्मा गांधी के डांडी मार्च के बारे में विस्थार में जानकारी देते हुए अपने विचार प्रकट किए। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने ने बैवीनार के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए आए हुए अतिथियों का अभार प्रकट किया। सोशल सांईसज विभाग की प्रमुख प्रो. लखविंदरजीत कौर ने बैवीनार दौरान मंच संचालन किया।