गढ़शंकर। शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापन कर रहे अध्यापकों के बौधिक ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज में बेहतर लिखने व बेहतर उच्चारण विष्य पर लगाई गई दो दिवसीय वर्कशाप समाप्त हो गई। वर्कशाप के दूसरे दिन रिसोर्स परसन डा. राजेश कुमार ने फोरमल राइटिंग पर अपने विचार पेश किए। उन्होंने नोटिस राइटिंग, फोर्मल लैटर राइटिंग के अलावा अलग-अलग विष्यों पर चर्चा की। लिटर्रचर में इस्तेमाल की जाती लिटरेरी डवाइज संबंधी विचार रखे। इस दौरान कालेज प्रिंसीपल ने कहा कि यह वर्कशाप गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के एजुकेशन सैक्रेटरी सुखमिंदर सिंह के निर्देशों तथा कालेज व स्कूल स्तर पर काम कर रहे अध्यापकों में आपसी तालमेल बढ़ाने के महत्व से लगाई गई है। मौके पर कोआर्डीनेयर प्रो. नवदीप सिंह, प्रो. जसपाल सिंह, प्रो. लखविंदर जीत कौर, प्रो. कंवर कुलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
खालसा कालेज में अध्यापकों के बौधिक ज्ञान में बढ़ोतरी करने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप संपन्न
Nov 19, 2022