गढ़शंकर ।
बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में अभिभावक-अध्यापक एसोसिएशन (पीटीए) की बैठक की गई। जिसमें उपस्थित मैंबरों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए विचार सांझा किए। इस मौके पर एसोसिएशन का बजट भी पेश किया गया। इस मौके पर बी.एस.सी. नान मैडिकल भाग पहला की छात्रा सपना को कर्नल ओ.पी. लांबा तथा कृष्णा लांबा मैरिट अवार्ड के अधीन 5 हजार रुपये की वजीफा राशि का चैक भी सौंपा गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तीर्थ सिंह मान, सचिव योगराज गंभीर, कार्यकारिणी मैंबर गुरमेल सिंह तथा कमलजीत कौर ने स्कालरशिप स्कीम की प्रशंसा करते हुए जरुरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई के दौरान वित्तीय मदद करने के लिए अभिभावकों एवं एसोसिएशन के सदस्यों को प्रयास करने का आह्वान किया। प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने एसोसिएशन के समूह मैंबरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
