गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे एमएससी कैमिस्ट्री के तीसरे समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि एमएसी के तीसरे समैसटर के नतीजे में अलका ने 89.6 ने प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सीमा ने 85.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व अनिकेत चौधरी ने 83.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बढ़ीया नतीजों के लिए विधार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों ने वधाई दी।