गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे एमए हिस्ट्री के पहले व तीसरे समैसटर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने देते हुए कहे एमए हिस्ट्री के पहले समैसटर की छात्रा परमिंदर कौर ने 84 प्रतिशत अंक लेकर पहला, मनजीत कौर ने 83 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व सोनिया ने 81 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। एमए हिस्ट्री समैसटर तीसरे के नतीजे में ऊर्मिला देवी व लवप्रीत ने 86.7 प्रतिशत अंक लेकर पहला, तरनजीत कौर ने 85.7 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, कुलजीत किम्मी ने 83.7 प्रतिशात अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने शानदार नतीजे के लिए विधार्थियों व उनके अभिभावकों तथा स्टाफ को वधाई दी।