गढ़शंकर :
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन सैल द्वारा एक दिवसीय वैबीनार करवाया गया। वैबीनार के पहले सेशन में डा. सुजाता संतोष सहायक डायरैक्टर इनोवेशन सैल इगनो ने इनक्यूबेशन केंद्र की जरुरत तथा महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने भारत में मौजूद केंद्रों में पंजीकरण की विधि भी समझाई।
दूसरे सेशन के दौरान अनिरुद्ध ठाकुर ने विद्यार्थियों को स्लाइडों द्वारा स्टार्ट की शुरुआत के बारे में जागरुक किया। प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने दोनों माहिरों का स्वागत किया। प्रोफैसर जसविन्द्र कौर ने वैबीनार का संचालन किया तथा डा. कुलदीप कौर ने माहिरों का आभार व्यक्त किया।
खालसा कालेज में करवाया वैबीनार
Jun 10, 2022