गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में करवाए के संक्षिप्त समागम दौरान निकटवर्ती गावों की महिला सरपंचों का सम्मान किया गया। इस दौरान कालेज के लाईफ साईसज विभाग तथा होम संाईस विभाग दुारा पहुंची महिला सरपंचों में दारापुर की सरपंच गुरदीश कौर, बगवाई की सरपंच संतोष कुमारी, गोगों की सरपंच जसविंदर कौर, बिल्डों की सरपंच जसविंदर कौर के साथ विकास कार्यो पर बात की गई तो सरपंचों ने गावों में किए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। इस समय सरपंचों ने विभिन्न विभागों की विजट करवाई गई और कालेज में चल रही र्कोसज संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने गावों के सरपंच व शिक्षिक अदारे सयुंक्त रूप में युवाओं को अच्छी सेध देने व समाजिक बुराईओं को दूर करने के लिए काम करने चाहिए। उन्होंने सिख सिद्धातों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे गुरू साहिबान ने महिलाओं को समाज में बराबरी का रूतवा दिलाने के लिए अवाज उठाई। जिससे पहिरा देने की अवशकता है।
फोटो 132 प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह निकटवर्ती गावों की महिला सरपंचों को सम्मानित करते हुए।