गढ़शंकर : बब्बर अकाली यादगारी खालसा कालेज गढ़शंकर में लाईफ विभाग द्वारा विश्व जलगाह दिवस मौके प्रिंसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा के नेतृत्व में कालेज में सैमीनार व जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस मौके निकाली रैली को प्रिंसीपल खहिरा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। प्रिंसीपल ने लाईफ साइंस विभाग के प्रयास की प्रशंसा करते कहा कि विद्यार्थियों के प्रकृतिक स्रोतों बारे जागरूक होने से ही हमारा समाज जागरूक होगा। सैमीनार दौरान डा. मनबीर कौर मुखी ज्योलोजी विभाग ने विश्व जलगाह दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते जलगाहों की सांभ संभाल के लिए विचार पेश किए। प्रो. जसप्रीत कौर इनवायरमैंट कंजरवेशन विभाग ने संबोधित करते बताया कि पंजाब में प्रमुख जलगाहों की संख्या 3 से बढ़ कर 6 हो गई है। सैमीनार दौरान धरती के पानी के महत्व पर जोर देते इसे आने वाली पीढिय़ों के लिए संभालने पर विशेष बल दिया।