गढ़शंकर, 27 फ़रवरी ) : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में कॉलेज एन.एस.एस. कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान और मेरी माटी मेरा देश थीम पर 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शुभारम्भ किया गया। यूनिट प्रभारी डाॅ. अरविंदर सिंह और प्रो. नरेश कुमारी ने शिविर में एन.एस.एस. यूनिट की गतिविधियों एवं एनएसएस के बारे में जानकारी देते हुए शिविर के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला। कैंप के पहले दिन की शुरुआत कॉलेज गुरुद्वारा साहिब में अरदास के साथ हुई। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों एवं इकाई प्रभारियों ने मिलकर महाविद्यालय का नारा ‘देहि शिव बरु मोहि इहै’ का जाप किया। कैंप के पहले दिन गुरुद्वारा साहिब में सफाई अभियान चलाया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर ने एनएसएस के वालंटियर के साहस की सराहना करते हुए इकाई प्रभारियों को पूरे मनोयोग से शिविर चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के शुभारंभ पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।