होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दिशा-निर्देशों पर संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली के सभी स्टाफ सदस्य और छात्रों की ओर से एक दिन की सेवा के लिए सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे। यहां कॉलेज के छात्रों सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रबंधन द्वारा निर्धारित विभिन्न स्थानों पर पूरी श्रद्धा के साथ सेवा की। सेवा करने के बाद उन्होंने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे अनूठे कार्यों और प्रबंधों से लोगों को अवगत कराने और इसे सेवा भावना के बड़े विरासत उद्देश्य से जोड़ने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा आज के युवाओं में ‘विनु सेवा धऋग हथ पैर होर निहफल करनी’ की अवधारणा को मजबूत करने और उन्हें सिख इतिहास से अवगत कराने के लिए प्रयासरत रहेगा। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को धन धन गुरु रामदास जी के घर की असीम कृपा एवं खुशियों का पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।