होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के सभी छात्रों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई पार्टी दी। विदाई समारोह धार्मिक भजनों के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. रितिक कुमार एवं विद्यार्थियों ने सुर एवं लय के साथ गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। इस अवसर पर बी.ए. छठे सेमेस्टर के छात्र जसप्रीत सिंह ने अपने गीत के माध्यम से कॉलेज में बिताए पलों को ताजा किया। इसके बाद बी.ए. सेमेस्टर छह की छात्रा पलविंदर कौर ने अपने सभी वरिष्ठ साथियों की ओर से कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर का धन्यवाद किया तथा सभी स्टाफ सदस्यों व अपने कनिष्ठ साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर ने कहा कि आज के छात्र कल के नेता हैं तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रो कमलजीत कौर, प्रो अमरपाल कौर, प्रो दमनजीत कौर ने कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दीं। मंच सचिव प्रो. मनप्रीत कौर की भूमिका छात्रा जसप्रीत कौर और परमिंदर कौर ने शानदार ढंग से निभाई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।