होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कॉलेज माहिलपुर में भाई घनइया जी चैरिटेबल ब्लड बैंक हुशियारपुर के सहयोग से 1 अक्तूबर को रक्तदान शिविर एवं भाई घनइया जी के महान जीवन पर विचार-चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि इस शिविर के दौरान भाई घनइया जी मिशन हुशियारपुर के प्रधान प्रोफेसर बहादुर सिंह सुनेट छात्रों को भाई घनइया जी के जीवन, व्यक्तित्व और विचारधारा पर विशेष व्याख्यान देंगे। इसी के साथ ही लिबासा अस्पताल हुशियारपुर की मेडिकल टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच की जाएगी।डॉ. परविंदर सिंह ने कहा कि इस रक्तदान शिविर के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।