गढ़शंकर : स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कालेज गणित विभाग और आई.आई.सी. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डिजाइन थिंकिंग पर एक कार्यशाला आयोजित की गई,। जिसमें मंच संचालन का काम प्रो. चांदनी ने किया । इस मौके पर गणित विभाग की अध्यक्ष प्रो. जसविंदर कौर ने छात्रों को डिजाइन थिंकिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया और गणित में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में 25 छात्रों ने डिजाइन थिंकिंग पर आधारित गणितीय प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए ।
जिसमें मनोज व रवि की टीम ने प्रथम, रवनीत कौर व सुरभि ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा दीक्षा व इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस बीच, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. मनबीर कौर, डॉ. कुलदीप कौर, डॉ. अजय दत्ता, प्रो. नवदीप सिंह, प्रो. दीपिका, प्रो. प्रगति आदि शामिल हुए।
खालसा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया : डिजाइन थिंकिंग पर आधारित गणितीय प्रोजेक्ट में मनोज व रवि की टीम रही प्रथम
Mar 14, 2023