गढ़शंकर- स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया अभियान के थीम पर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वारा आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया है। शिविर के अंत में एक धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें वालंटियरों ने पाठ के बाद कीर्तन और कविशरी के माध्यम से श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। शिविर के दौरान एक अलग कार्यक्रम में वालंटियरों ने कविता, लोकगीतों एवं भाषणों में भाग लिया और शिविर के अनुभवों को प्रस्तुत किया।
प्रोग्राम अफसर डॉ. अरविंदर सिंह और प्रो. नरेश कुमारी ने शिविर का आलोचनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर, प्रो. कंवर कुलवंत सिंह, डाॅ. जानकी अग्रवाल और डॉ. मनबीर कौर ने कैंप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भाई हिम्मत सिंह जी हाउस व भाई साहिब सिंह जी हाउस के वालंटियर्स और कैंप में हिस्सा लेने वाले अन्य वालंटियरों को सम्मानित किया। प्रो लखविंदरजीत कौर और प्रो. कंवर कुलवंत सिंह ने वालंटियरों के अनुशासन की सराहना की और उन्हें ऐसे कार्यक्रमों से लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉ. संघा गुरबख्श कौर और प्रो. रायदीप सिंह वॉलंटियर के तौर पर शामिल हुए।
खालसा कॉलेज में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन
Mar 30, 2023