खालिस्तान के झंडे धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार: दीवार पर लिखा खालिस्तान

by

धर्मशाला ।  हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार रात को खालिस्तान के झंडे लगा  दिए। साथ ही दीवारों पर खालिस्तान लिख दिया। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झंडों को उतारा। साथ ही दीवार पर लिखे खालिस्तान पर पेंट करवाया। CM जयराम की धमकी, बोले- हिम्मत है तो दिन के उजाले में सामने आएं
हिमाचल प्रदेश के CM ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘मैं धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है, इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। इसी का फायदा उठाकर यह घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ साथ ही उन्होंने आरोपियों को धमकी देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।

*झंडे उतार दिए गए हैं और दीवारों पर पेंट कर दिया गया है*
एसएसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगे होने की शिकायत आई। टीम को भेजा गया है। वहीं, डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि झंडे उतार दिए गए हैं और दीवारों पर पेंट कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है।धर्मशाला SDM शिल्पी बेक्टा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों पर हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेंगे।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने शिमला के विधानसभा परिसर पर खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से मामला टल गया। अब धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में रविवार सुबह खालिस्तान के झंडे लगे देखे गए। इस घटना की सोशल मीडिया पर चौतरफा निंदा हो रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल और दो मोबाइल कोर्ट से वापिस परिवार को मिल गए : जब तक कत्ल केस चल रहा, मोबाइल और पिस्टल को बेच नहीं सकते, पिस्टल और मोबाइल का रंग भी नहीं बदला जाएगा

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के एक साल बाद परिवार को सिद्धू मूसेवाला का पिस्टल और दो मोबाइल कोर्ट से वापिस मिल गए है। हालांकि उन्हें कोर्ट में हर पेशी पर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डीसी-एसपी ने बाजार का निरीक्षण कर हटवाया अतिक्रमण, उठाए प्रभावी कदम : ऊना शहर में सुचारू व्यवस्था जिला प्रशासन की सक्रियता से सुनिश्चित

रोहित जसवाल। ऊना, 1 जनवरी। नववर्ष के पहले दिन से ही जिला प्रशासन ऊना जनभलाई में पूरी सक्रियता और तत्परता से फील्ड में डटा दिखा। उपायुक्त जतिन लाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, एसडीएम...
article-image
पंजाब

ब्रह्मलीन संत बाबा बतन गिर जी का जन्म दिवस मनाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  कस्बा माहिलपुर में डेरा नंगल खूंगा के महापुरुष ब्रह्मलीन संत बाबा बतन गिर जी का जन्म दिवस उनके प्रिय भक्त डाक्टर जरनैल राम की ओर से समूह संगतों के सहयोग से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य के कालेजों में वर्ष में दो बार आयोजित होंगे रोजगार मेले: आरएस बाली

बडोह कालेज की वेबसाइट का किया शुभारंभ, स्मार्ट रूम बनाने को दी स्वीकृति : खेल मैदान के लिए 15 लाख तथा स्पोट्र्स किट्स देने की घोषणा की नगरोटा बगवां, 18 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश पर्यटन...
Translate »
error: Content is protected !!