खालिस्तान के झंडे धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार: दीवार पर लिखा खालिस्तान

by

धर्मशाला ।  हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला के विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार रात को खालिस्तान के झंडे लगा  दिए। साथ ही दीवारों पर खालिस्तान लिख दिया। सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और झंडों को उतारा। साथ ही दीवार पर लिखे खालिस्तान पर पेंट करवाया। CM जयराम की धमकी, बोले- हिम्मत है तो दिन के उजाले में सामने आएं
हिमाचल प्रदेश के CM ने भी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘मैं धर्मशाला विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने की कायरतापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं। इस विधानसभा में केवल शीतकालीन सत्र ही होता है, इसलिए यहां अधिक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। इसी का फायदा उठाकर यह घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ साथ ही उन्होंने आरोपियों को धमकी देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहीं, दिन के उजाले में सामने आएं।

*झंडे उतार दिए गए हैं और दीवारों पर पेंट कर दिया गया है*
एसएसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि विधानसभा परिसर के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगे होने की शिकायत आई। टीम को भेजा गया है। वहीं, डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि झंडे उतार दिए गए हैं और दीवारों पर पेंट कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है।धर्मशाला SDM शिल्पी बेक्टा ने कहा कि मामले में प्राथमिकी जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों पर हिमाचल सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेंगे।
बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने शिमला के विधानसभा परिसर पर खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से मामला टल गया। अब धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में रविवार सुबह खालिस्तान के झंडे लगे देखे गए। इस घटना की सोशल मीडिया पर चौतरफा निंदा हो रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक:प्रिंसिपल सीमा बुद्धिराजा

सरकारी स्कूलों में सुविधाओं के बारे में लोगों को की जा रही है जानकारी प्रदान गढ़शंकर –  शिक्षा विभाग पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार  की निगरानी में सरकारी स्कूलों में चल रही दाखिला...
article-image
पंजाब

खुलासा : गैंगस्टर दिल्ली सहित कई जगहों पर कर रहें आतंकी हमलों की प्लानिंग

चंडीगढ़। गैंगस्टर अपने गुर्गों और स्लीपर सेल की मदद से दिल्ली सहित कई जगहों पर आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहे हैं। यही नहीं इन्होंने टारगेट किलिंग की भी साजिश रची है। जिसमें घातक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में अनुकम्पा नौकरियां का इंतजार खत्म, सीएम सुक्खू ने किया बड़ा ऐलान

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में अनुकंपा के आधार पर नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सरकार ने खुशखबरी दी है। विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान...
Translate »
error: Content is protected !!