गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर की पंजाब स्टाईल कबडी टीम ने अंतर कालजे मुकावलों में फाईनल मुकावला जीत कर पंजाब युनीवर्सिटी चैपीयन बनने के बाद कालेज लौटने पर कबडी टीम का शानदार स्वागत प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह व स्टाफ के नेतृत्व में समूह विधार्थियों ने किया। जिसके बाद प्रिसीपल डा. डा. बलजीत सिंह व स्टाफ के साथ कालेज के गुरूदुारर साहिब नतमस्तक होकर बाहेगुरू का शुकराना अदा किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने बताया कि कालेज की पंजाब स्टाईल की कबडी टीम ने कोच प्रो. खेम सिंह की देख रेख में पंजाब युनीवर्सिटी के अंतर कालेज मुकावलों में हिस्सा लेने गई थी। वहां पर पंजाब युनीवर्सिटी कैंपस टीम, गुरू नानक कालेज मुकतसर को हरा कर फईनल में पहुंची और फाईनल मुकावले में एएस कालेज खन्ना को सौल्ह अंको से चित कर पंजाब युनीवर्सिटी चैपींयन बनी। उन्होंने खिलाडिय़ों को शानदार जीत के लिए वधाई देते हुए अंतर युनीवर्सिटी मुकावलों की तैयारी के लिए जुट जाने के लिए प्रेरित किया। इस समय प्रो. जसपाल सिंह, कालेज स्र्पोटस कमेटी के कनवीनर डा. हरविंदर कौर, कोच खेम सिंह,े डा. जानकी अग्रवाल, डा. अरविंदर कौर, डा. अरविंदर सिंह, सुपरिटेंडेंट परमिदंर सिंह, प्रो. बेअंत कौर, प्रो. हरप्रीत कौर मौजूद थे।
खालेस कालेज की पंजाब स्टाईल कबडी टीम पंजाब युनीवर्सिटी चैंपीयन बनी
Nov 30, 2021