खेडां वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबलों का हुआ शानदार आगाज : पंजाब में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में विशेष भूमिका निभा रहे यह खेल मुकाबले: डिप्टी स्पीकर रौढ़ी

by

होशियारपुर, 02 सितंबर: पंजाब सरकार की ओर से शुरु किए गए ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबलों के अंतर्गत जिले में ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों का आज शानदार आगाज हुआ। जिले के पांच ब्लाकों में आज पहले चरण के मुकाबलों की शुरुआत हुई, जिसमें ब्लाक गढ़शंकर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी, ब्लाक टांडा के ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल कालेज टांडा में विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, ब्लाक तलवाड़ा के भवनौर में विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मण, ब्लाक मुकेरियां के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए व कैंप ग्राउंड मुकेरियां में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज गुरध्यान सिंह मुल्तानी व ब्लाक होशियारपुर-2 के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन में एस.डी.एम होशियारपुर प्रीत इंदर सिंह बैंस ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत कर खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाई।
ब्लाक गढ़शंकर में खेल मुकाबलों की शुरुआत करवाते हुए डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के प्रयासों में पंजाब में पिछले वर्ष से ही स्पोर्ट्स के नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अब पंजाब की जवानी खेल में अपना विशेष योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होने वाले ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबलों ने पंजाब की जवानी को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे देश में पंजाब अग्रणी राज्य के तौर पर उभरेगा। ब्लाक टांडा में विधायक जसवीर सिंह राजा गिल, ब्लाक तलवाड़ा में विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मबीर सिंह घुम्मण व ब्लाक मुकेरियां में हलका इंचार्ज गुरध्यान सिंह मुल्तानी ने आयोजित खेल मुकाबलों की शुरुआत करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की पहलकदमी के चलते प्रदेश में खेल संस्कृति प्रफुल्लित हो रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक होने वाले खेल मुकाबलों से प्रदेश के गांव स्तर पर खिलाडिय़ों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को सबके सामने रख पाएगा। इस दौरान मुख्य मेहमानों ने खिलाडिय़ों से बातचीत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया।
जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गढ़शंकर में ब्लाक टूर्नामेंट का उद्घाटन में रस्सा कस्सी के अंडर-17 के मैच में पहले स्थान पर सरकारी हाई स्कूल बेलड़ों, दूसरे स्थान पर सरकारी हाई स्कूल पोसी व तीसरे स्थान पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर खुर्द रहा। एथलेटिक्स शाटपुट में मोहिल पहले, हर्ष दूसरे व नीरज तीसरे स्थान पर रहा। लंबी छलांग में आदित्य शर्मा पहले, जसकरन दूसरे व मोहित तीसरे स्थान पर रहा। लडक़ों की 60 मीटर रेस में लक्की पहले, मनिंदर सिंह दूसरे व हरजाप सिंह तीसरे स्थान पर रहा।
ब्लाक होशियारपुर-2 में रस्सा-कस्सी अंडर-17 के जी.एम.ए स्कूल चब्बेवाल पहले, जी.एच.एस बजवाड़ा दूसरे स्थान पर रहा। लंबी छलांग में राहुल पहले, साहिल दूसरे व लवप्रीत तीसरे स्थान पर रहा। लडक़ों की 800 मीटर रेस में पवन पहले, मोहित दूसरे व सागर तीसरे स्थान पर रहा। वालीबाल के मैच में अत्तोवाल पहले व पुरहीरां दूसरे स्थान पर रहा।
ब्लाक टांडा में फुटबाल के मैच में फतेह अकादमी पहले व ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल कालेज टांडा दूसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स के लंबी छलांग में राहुल पहले, राजवीर दूसरे व हरमजोत तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों की 800 मीटर रेस में तरनप्रीत कौर पहले, सुनेहा कुमारी दूसरे स्थान पर रही।
ब्लाक मुकेरियां में खो-खो मैच में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल टांडा राम सहाए पहले स्थान व विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स के शाटपुट मुकाबलों में डिंपल पहले, साहिल दूसरे व हर्ष पट्टी तीसरे स्थान पर रहा।
ब्लाक तलवाड़ा में लडक़ों की 600 मीटर रेस में प्रियांश पहले, करन चौधरी दूसरे व गुरदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह 800 मीटर रेस में सागर पहले, विकास दूसरे व तनिक कौशल तीसरे स्थान पर रहा। वालीबाल में नंगल खनौड़ा पहले व संस्कार वैली फतेहपुर दूसरे व जी.एच.एस अमरोह तीसरे स्थान पर रहा। लडक़ों की 1500 मीटर रेस में संदीप कुमार पहले व साहिल चौधरी दूसरे स्थान पर रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

12 करोड़ 84 लाख से बनने वाली गढ़शंकर संतोषगढ़ सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने रखा

काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल गढ़शंकर। गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर अड्डा झूगियां में लोक निर्माण व ऊर्जा...
article-image
पंजाब

दाना मंडी होशियारपुर को मॉडल मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा : आशिका जैन

डिप्टी कमिश्नर ने चेयरमैन मार्केट कमेटी के साथ किया दाना मंडी का दौरा, मंडी में बुनियादी व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश – कहा, नगर निगम के सहयोग से कृषि कचरे के प्रबंधन पर किया...
article-image
पंजाब

विजिलेंस ब्यूरो ने 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इम्परूवमैंट ट्रस्ट के अकाउंटेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार का किया एक और मामला दर्ज

चंडीगढ़   : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार से निपटने की अपनी वचनबद्धता के अंतर्गत अमृतसर इम्परूवमैंट ट्रस्ट  के अकाउंटेंट  और अमृतसर निवासी विशाल शर्मा के विरुद्ध 45 लाख रुपए की रिश्वत लेने के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

युवक की मौके पर मौत – 23 वर्षीय युवक के मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मारी

गढ़शंकर :  गढ़शंकर आनंदपुर साहिब रोड़ पर गांव सेखोवाल पड़ते एरिया में पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से जा रहे कैंटर द्वारा मोटरसाइकिल स्वार को टक्कर मारने से मोटरसाइकिल स्वार युवक की मौके...
Translate »
error: Content is protected !!