गढ़शंकर । भारी बारिश के चलते खेतों में भरने से पानी ने गांव रामपुर व बिलड़ों से जैजों रोड पर बनी पुली को पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।। जिससे रामपुर बिलड़ों रोड बंद हो गया।
बारिश के चलते गांव रामपुर व बिलड़ों के खेतों में साथ लगती पहाड़ियों से भारी मात्रा में पानी एकत्र हो गया। जिसके चलते रामपुर बिलड़ों से जैजों दोआबा सड़क पर बनी पुली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । लिहाजा यह सड़क बंद हो गई और इस सड़क से वाहनों का गुजरना नामुमकिन हो गया। गांव रामपुर के सरपंच हरमेश सिंह ने बताया एक सप्ताह पहले इस पुली के पहले थोड़ा क्षतिग्रस्त होने पर ब्लॉक विकास पंचायत अफसर गढ़शंकर को लिखती अवगत करवाया था। जिसके बाद उन्हीनों ने लिखती शिकायत को मंडी बोर्ड के एसडीओ को भेज दी तो एसडीओ मंडी बोर्ड का मुझे फ़ोन आया था। एसडीओ को मैने पुली की हालत बता दी थी। लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचां नही।
आज सुबह से तेज बारिश होने के चलेते पानी का दबाव न झेलते हुए पानी के तेज बहाव में पुली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा । अगर बारिश दोबारा शुरू हो गयी तो पिछले साल की तरह गांव बिलड़ों, रामपुर व अन्य में भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि लोगो के संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
एसडीएम संजीव कुमार ने सम्पर्क करने पर कहा माहिलपुर ब्लॉक के गांवों में पानी पूरी तरह भर गया है। मैं उधर हूं। शीध्र मौके पर अब अधिकारियों को भेज कर स्थिति का जायजा लेकर उचित कारवाई की जाएगी।