गढ़शंकर – जनरल व बीसी वर्ग के लोग अनसूचित जाती के सरपंच व पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यो में रुकावट पैदा कर रहे हैं। इस शब्द खैरड रावल गांव की सरपंच हरजिंदर कौर व पंचायत सदस्यों ने गढ़शंकर रेस्ट हाउस में लोगों की शिकायतें सुनने आये पंजाब अनसूचित जाती कमीशन के सदस्य प्रभदयाल व ज्ञान चंद को मिलकर अपनी शिकायत सौंपते हुए कहे। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि गांव में पुराना तालाब है जिसमे अनसूचित जाती के लोगों के घरों का गंदा पानी जाता है। गंदे पानी की नाली को पंचायत द्वारा अंडरग्राउंड पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है जिसे गांव के बलजिंदर सिंह पुत्र महंगा सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र शंकर दास, सिमरनजीत सिंह पुत्र गुरसिंदर सिंह, बलविंदर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह, बलजीत कौर पत्नी बलजिंदर सिंह, परमजीत सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी खैरड रावल बसी रुकावट पैदा कर रहे हैं जिसके कारण विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग हमें नीचा दिखाते है जिससे हमें मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने इन सदस्यों के सामने गुहार लगाई की इन लोगों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाए। इस दौरान उनके साथ पंच मनजीत कौर पत्नी दविंदर सिंह, संदीप सहोता पुत्र सरवन राम, कुलविंदर सिंह पुत्र रामकिशन व वरिंदर सिंह पुत्र चूहड़ सिंह भी उपस्थित थे।
खैरड रावल बसी की एससी सरपंच ने एससी कमीशन पंजाब के पास जनरल व बीसी वर्ग के लोगों पर पंचायत के कामों में रुकावट डालने के लगाए आरोप
May 19, 2022