पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के करीब 66 मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों की नियुक्तियां की गई, लेकिन धार्मिक नगरी श्री आनंदपुर साहिब मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर कमिकर सिंह ढाड़ी की नियुक्ति पर विवाद हो गया है। नियुक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पंजाब के वरिष्ठ नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने नियुक्ति पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली आम आदमी पार्टी ने आनंदपुर साहिब में उस नेता की नियुक्ति की, जो 306 धारा के तहत दर्ज मामले में जेल में बंद है। युवक को सुसाइड करने के लिए उकसाने पर कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन में इसी वर्ष मामला दर्ज हुआ।
खैहरा ने नियुक्ति पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया : आनंदपुर साहिब में उस नेता की नियुक्ति की, जो 306 धारा के तहत दर्ज मामले में जेल में बंद
Jun 01, 2023