माहिलपुर – थाना माहिलपुर के गांव गज्जर के पंचायत सदस्य के घर पर रात को हथियारबंद हमलावरों द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएचओ माहिलपुर व डीएसपी गढ़शंकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को दिए बयान में परमजीत पुत्र जोगराज निवासी गज्जर ने बताया कि वह रात को सो रहे थे इस दौरान गोलियां चलने के आवाज़ सुनकर वह और उसका भाई जसवीर गोरसी ने उठकर बाहर देखा तो घर के गेट के पास काले रंग की स्विफ्ट कार खड़ी थी और राहुल कुमार उर्फ लोटा पुत्र अनमोल रत्न नंगल चोरां, दविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, राहुल संधू पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी घुमेयाला गालियां देते हुए घर से बाहर आने के लिए ललकार रहे थे। उसने बताया कि इस कार को गुरलाल निवासी परसोता थाना चब्बेवाल चला रहा था। परमजीत ने बताया कि उक्त सभी का कुछ दिन पहले उनकी दुकान के पास झगड़ा हुआ था इसलिए वह उनसे दुश्मनी रखते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा चलाई गई गोलियां उनके घर पर लगी थी। परमजीत ने बताया कि सड़क पर उन्होंने चार चले हुए कारतूस खोल व एक जिंदा कारतूस पड़ा था जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। उसने गुहार लगाई की इन लोगों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाए। माहिलपुर पुलिस ने राहुल कुमार उर्फ लोटा पुत्र अनमोल रत्न नंगल चोरां, दविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह, राहुल संधू पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी घुमेयाला व गुरलाल परसोता के विरुद्ध विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।
गज्जर में पंच के घर पर चली गोलियां : पुलिस ने चार के विरुद्ध किया मामला दर्ज
Aug 22, 2022