गढ़शंकर, 25 फरवरी : चंडीगढ़-पठानकोट मुख्य मार्ग पर स्थित शहर गढ़शंकर का रेलवे फाटक जरूरी मुरम्मत के कारण 3 दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। यह जानकारी रेलवे विभाग द्वारा सांझा की गई है कि यह फाटक 26 फरवरी की सुबह 7:00 से लेकर 28 फरवरी की रात्रि 8:00 बजे तक बंद रहेगा। इस फाटक के बंद होने पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहने की संभावना हैभी तक प्रशासन द्वारा कोई बदलमा रूट प्लान सांझा नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि पठानकोट से लेकर चंडीगढ़ तक सिर्फ एक ही ऐसा फाटक है जो मुख्य मार्ग पर स्थित है और रेलगाड़ी आने पर जिसके कुछ मिंट बंद होने पर यातायात रुक जाता है तथा भारी जाम लग जाता है। अब तो फाटक 3 दिन बंद रहेगा। इस से लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
गढ़शंकर का रेलवे फाटक तीन दिन रहेगा बंद
Feb 25, 2024