गढ़शंकर की 25 ब्लॉक समितियों में 17 पर आप, 6 पर कांग्रेस, 1पर अकाली दल तथा 1 पर भाजपा काबिज

by
 आम आदमी पार्टी ने जिला परिषद की 4 की 4 सीटोंपर जीत दर्ज की
गढ़शंकर, 18 दिसंबर: गढ़शंकर क्षेत्र की 4 जिला परिषद की सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा और
ब्लाक गढ़शंकर के 25 ब्लॉक समितियों में 17 जोन में आम आदमी पार्टी काबिज हुई जबकि कांग्रेस 6 पर, अकाली दल तथा भाजपा एक-एक सीट जीत पाई।
           जिला परिषद के जॉन नंबर-1 बीनेवाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरभज सिंह ने 6038 मातहसनगर जीत दर्ज की और सुचा राम 5003 मत लेकर दूसरे व कमलजीत सिंह 4184 मत लेकर तीसरे स्थान पर और रविंद्र सिंह 2339 मत हासिल कर तीसरे  तीसरे स्थान पर रहा। जिला परिषद के जोन नंबर-2 पनाम से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार राजविंदर कौर ने 8656 मत लेकर जीत दर्ज की जबकि रेनू ने 8010 मत लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जिला परिषद के जोन नंबर-3 सैला खुर्द से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह ने 7137 मत लेकर जीत दर्ज की जबकि चरणजीत सिंह 4615 अंक लेकर दूसरे और मोहनलाल 2273 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहा। जिला परिषद के जोन नंबर-4 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  चरनजीत कौर ने 1557 मत हासिल कर जीत दर्ज की जबकि परवीन कुमारी ने 814 मत हासिल का दूसरा स्थान प्राप्त किया
         इसी प्रकार ब्लाक समितियों में  जोन नंबर-1 हैबोवाल  से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परविंदर कुमार ने 1206 मत लेकर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह ने 510 मत लेकर दूसरा और भाजपा के देवराज ने 423 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा।
जोन नंबर-2 अचलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह ने 1292 मत लेकर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 1195 मत लेकर कर दूसरे नंबर पर तथा भाजपा के उम्मीदवार जसविंदर सिंह 383 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर-3 मानसरोवाल में कमल किशोर कांग्रेस के उम्मीदवार 1252 मत लेकर विजयी रहे, जबकि आम आदमी पार्टी के बलबीर सिंह 902 मत लेकर दूसरे स्थान पर और भाजपा के करन कुमार 737 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर-4 बीनेवाल में कांग्रेस तथा सीपीएम के संयुक्त उम्मीदवार मोहनलाल 930 मत लेकर विजयी रहे, जबकि भाजपा  के उम्मीदवार निरंजन सिंह 659 मत लेकर दूसरे और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम लाल 558 अंक लेकर तीसरे  स्थान पर रहे । जोन नंबर-5 भंडियार में कांग्रेस के उम्मीदवार सरवन कुमार 1570 मत लेकर विजयी रहे, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम शाह 1231 मत लेकर दूसरे तथा भाजपा के जसपाल सिंह 372 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर-6 गढ़ी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार परमजीत पाल 988 मत लेकर विजयी जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बहादुर लाल 670 मत लेकर दूसरे और भाजपा के उम्मीदवार कश्मीर सिंह 485 अंक लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर-7 आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना ने 870 मत लेकर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस की कमलजीत कौर ने 626 मत लेकर दूसरे और भाजपा के परवीन 472 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
जोन नंबर-8 चक फौल्लू से आम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार 967 मत लेकर विजयी, जबकि कांग्रेस के बिशंबर कुमार 928 मत लेकर दूसरे और अमरजीत 75 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जोन नंबर-9 सिंबली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सतवीर कौर 790 मत लेकर विजयी रहे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र कौर 772 अंक लेकर दूसरे शिरोमणि अकाली दल के जगदीप कौर 389 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जोनन नंबर-10 समुंदड़ा से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार निशांन सिंह 785 मत लेकर विजयी तथा कांग्रेस के अनूप कुमार 738 मत लेकर का दूसरे और प्रभात कुमार 519 मत लेकर  तीसरे स्थान पर रहे। जोन नंबर-11 पनाम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोहनलाल 1132 मत लेकर विजयी, कांग्रेस के गुरदीप कौर 454 मत लेकर द्वितीय और योगराज 376 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर-12 बसियाला से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुखविंदर कौर 1281 अंक लेकर विजयी रहे, जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार अमनदीप कौर 550 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जोन नंबर-13 डघाम से आम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनजीत कौर 1018 मत लेकर विजयी, जबकि आजाद उम्मीदवार सतिंदर कौर 518 अंक लेकर दूसरे कांग्रेस की परमजीत कौर 461 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे।
जोन नंबर-14 गोलियों से कांग्रेस की उम्मीदवार कमलजीत कौर 1084 मत लेकर विजयी रहे, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सवीना रानी 970 मत लेकर दूसरे स्थान पर और नीलम रानी 209 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जोन नंबर-15 पाहलेवाल से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमन राणा 1002 मत लेकर विजयी जबकि बसपा की उम्मीदवार लखबीर चंद 930 मत लेकर दूसरे स्थान पर और भाजपा  के गुलशन कुमार 686 मत लेकर का तीसरे स्थान पर रहे। जोन 16 रामपुर से भाजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार 1014 मत लेकर विजयी जबकि अनु देवी 587 मत लेकर दूसरे लखविंदर कुमार 390 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जोन नंबर-17 पदराना में से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरजीत कुमार 1053 मत लेकर विजी रहे और अमनदीप आजाद 633 मत लेकर दूसरे, बसपा के मनजीत झल्ली ने 373 मत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। जोन  नंबर-18 कुकड़ां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तजिंदर सिंह 938 मत लेकर विजयी, मलकीत सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार ने 631 मत लेकर दूसरे, आजाद उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह 576 मात लेकर तीसरे स्थान पर रहे। जोन नंबर -19 सैला खुर्द से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसपाल कौर 892 मत लेकर विजयी, भाजपा की उम्मीदवार पुनीता सूल 408 मत लेकर दूसरे और मनजीत कौर 293 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रही। जोन नंबर-20 सैला कलां से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मनजीत कौर 628 मत लेकर विजयी, कांग्रेस की अमनदीप कौर 368 मत लेकर दूसरे और भाजपा की रोशनी देवी 355 मत लेकर तीसरे  स्थान पर रहे। जोन नंबर- 21 पोसी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नरेंद्र कौर 882 मत लेकर विजयी,  जबकि कांग्रेस की उम्मीदवार परमजीत कौर 712 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जोन नंबर-22 पद्दी  सूरा सिंह से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जसप्रीत कौर 780 मत लेकर विजयी और कांग्रेस की उम्मीदवार सिंदो 541 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। जोन नंबर-23 मोरांवाली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बलविंदर कौर 633 मत लेकर विजयी रही जबकि अकाली दल की उम्मीदवार बलजीत कौर 498 मत लेकर दूसरे औग कांग्रेस की उम्मीदवार रूपिंदर कौर 441 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। जोन नंबर-24 बिंजो से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार रानी 715 मत लेकर विजयी, कांग्रेस की उम्मीदवार कोमल 615 मत लेकर दूसरे तथा कुलविंदर कौर 325 मत लेकर तीसरे स्थान पर रही। जोन नंबर-25 मजारा डींगरियां से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार गुलशन देवी 789 मत लेकर विजयी और बसपा की उम्मीदवार राजविंदर कौर 752 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 मई को आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर हुई अधिकारियों की बैठक

होशियारपुर/दलजीत आजनोहा : जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल की ओर से समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई, जिसमें 10 मई को लगने वाली लोक अदालत...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टांडा मेडिकल कालेज में चार दिवसीय इंटर कालेज प्रतियोगिता का समापन : राज्य में मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन: बाली

युवाओं के भविष्य निर्माण तथा रोजगार को विशेष प्राथमिकता नगरोटा, 09 नवंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कर दिया 2024 का पहला मर्डर : अस्पताल में डॉक्टर की हत्या के बाद नाबालिग ने पोस्ट में लिखा

दिल्ली :  कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर एक्सटेंशन स्थित नीमा अस्पताल में बुधवार देर रात को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  नाबालिग आरोपित ने कनपटी में गोली मारकर डॉक्टर की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हैट्रिक लगाने वाले पूर्व विधायक भाजपा में शामिल: अविनाश राय खन्ना ने किया भाजपा में शामिल

गगरेट : कांग्रेस को चुनाव से पहले उस समय बड़ा झटका लगा है जब पार्टी के तीन बार के विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव राकेश कालिया भाजपा में शामिल हो...
Translate »
error: Content is protected !!