गढ़शंकर: सांसद मनीष तिवारी गयारह जून को ढाडा कलां व ढाडा खुर्द की लिंक सडक़ को क्रास करते चोअ पर बनने बाले हाई लेवल ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभांरंभ करेगें। इसके ईलावा साढ़े बारह वजे गढ़शंकर सिवल अस्पताल का निरीक्षण करेगे और अस्पताल में डायलायसिस मशीन लगवाने का जायजा लेगे। जिसके बाद काग्रेस पार्षदों से मीटिंग कर शहर के विकास कार्यो पर विचार विर्मष करेगें।