गढ़शंकर, 29 अक्तूबर: जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल एसएसपी होशियारपुर द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ आरंभ की महिम तहत सर्वजीत सिंह बाहिया एसपी (इन्वेस्टिगेशन) की निगरानी तथा दलजीत सिंह खख डीएसपी गढ़शंकर की अगुवाई में एसएचओ गढ़शंकर इंस्पेक्टर जयपाल की पुलिस पार्टी द्वारा एक मामले में वांछित एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है। एसएचओ इंस्पेक्टर जयपाल ने जानकारी देते बताया कि एएसआई रछपाल सिंह की पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान स्थानीय नंगल मार्ग से लखबीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र सतनाम सिंह निवासी महेंदपुर थाना नंगल जिला रूपनगर को गिरफ्तार किया है। कथित दोषी जून 2018 में एनडीपीएस एक्ट तहत थाना गढ़शंकर में तर्ज मामले में वांछित था। दोषी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जा रहा था।
Prev
प्रतिभा सिंह ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में किए 89.50 लाख रूपये के उद्घाटन : सरकार असहाय, गरीब व जरूरतमंदों लोगों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए तत्पर - प्रतिभा सिंह
Nextश्री हरिमंदिर साहिब की प्रतिकृति प्रधानमंत्री से सांसद मनीष तिवारी ने न बेचने की अपील की : सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल के केस की प्रभावी ढंग से पैरवी करे पंजाब : सांसद मनीष तिवारी