गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल स्वार युवको को ग्रिफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल और मैगज़ीन बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस थाना गढ़शंकर के एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया के एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबां द्वारा जिले ने आपराधिक प्रवर्ति के लोगों के खिलाफ शुरू करवाई तहत एसपी इन्वेस्टीगेशन सरबजीत बाहिया की अगुआई में और डीएसपी परविंदर सिंह की देखरेख में समुंदड़ा के इंचार्ज एएसआई मन्ना सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी। इस दौरान समुंदड़ा अड्डे में पुलिस पार्टी ने मशक्त कर मोटरसाइकिल नंबर पीबी -29 -टी -2834 मार्का यामहा को रोका और उनसे नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मनीष पुत्र सतपाल निवासी हसनमुन्डा थाना करतारपुर साहिब, जिला जालंधर और पीछे बैठे युवक ने आपने नाम शुबम मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मैन बाजार ढिलवां, पुलिस थाना ढिलवां, जिला कपूरथला बताया। एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने ने बताया कि दोनों द्वारा पूछताछ में टालमटोल करने पर जब पुलिस पार्टी ने उनकी चेकिंग की तो शुबम मिश्रा के पास से देसी पिस्तौल और मैगज़ीन बरामद हुया। पुलिस पार्टी द्वारा मैगज़ीन चेक किया तो उसमे से कोई भी कारतूस नहीं मिला। एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने कहा दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी के कहाँ से इन्हीँनों पिस्तौल खरीदा और कौन कौन सी वारदातों ,में उपयोग किया।
Prev
समय-समय पर जागरूकता कैंप्स लगाने के दिए निर्देश : किलाड़ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने की अध्यक्षता
Nextधनंपुर तथा गोन्दपुर जयचन्द के दो युवाओं की मौत को भाजपा नेता डा. सतीश शर्मा ने बताया नृशंस हत्या : डा. सतीश शर्मा ने आज मृतकों के परिजनों के साथ दुख सांझा