गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने कारीब छह माह पहले गांव रोडमजारा में एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या के आरोप में दो लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी मुताबिक पुलिस थाना गढ़शंकर अंतर्गत गांव रोडमजारा में एक व्यक्ति बलविंदर सिंह की 9 नवंबर 2024 को शाम के समय एक बाईक स्वार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय से एक ओरोपी लवली कटारिया उर्फ लवली पुत्र नंदलाल कटारिया निवासी मालेवाल व उसके एक अज्ञात साथी पर 103(1),3(5)व अस्ला एक्ट 25/27 मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू की थी गत दिन गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी लवली कटारिया को उस ही बाईक (सीएच 01एएस-6797)जिस पर दोनों लोग हत्केया करने आए थे के साथ काबू किया था जिसे बाद में माननीया अदालत गढ़शंकर में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ में दूसरे आरोपी नारेश कुमार उर्फ लक्की निवासी दियालां थाना पोजेवाल को भी काबू कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी।गढ़शंकर पुलिस दोनों ही आरोपी लोगों से गहन जांच कर रही है।
फोटो कैप्शन:
हत्या के दोनों आरोपी पुलिस पार्टी के साथ