गढ़शंकर। पंजाब के जब हालात खराब तव भी गढ़शंकर में कानून व्यवस्था की हालत बदतर नहीं थी। जितनी बदतर हालत अब हो चुकी है। आम लोगों पर फायरिंग की घटनाएं आम हो गई है। लेकिन सरकार सौ रही है। यह शब्द गढ़शंकर के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहे। उनहीनों कहा कि गढ़शंकर में लोग दहशतजदा है। दूकानदार शाम को छे के वजे के बाद दुकानें खोलने से डॉ रहे है। मात्र सात दिन में अड्डा झुंगियां में सीमेंट की दूकान पर , अड्डा बोड़ा में मेडिकल स्टोर पर और गांव मेहतावपुर में एक घर के गेट पर फायरिंग की गई है। लेकिन पुलिस अभी तक कुछ नहीं क्र पाई और सरकार गढ़शंकर से लापता लग रही है। सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का इस और कोई ध्यान नहीं है। गढ़शंकर के लोगो को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारीयों को तुरंत आरोपियों को पकड़ना चाहिए औरआम लोगों में की सुरक्षा बहाल करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
