गढ़शंकर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं बर्षगांठ पर गढ़शंकर में सरकारी तौर पर आयोजित समागम में तहसीलदार तपन भनाटे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। जिसके बाद तहसीलदार तपन भनोट को पुलिस, एनसीसी कैडिटस व स्कूली बच्चों ने सलामी दी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विधार्थियों ने अजादी दिवस को लेकर कोरियोग्राफी, नाटक और गीत पेश किए। स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों को सममानित किया गया। इस समय डीएसपी दलजीत सिंह खख, सीडीपीओ परमजीत कौर, नायब तहसीलदार अमरजीत सिंह, एसएचओ करनैल सिंह, नगर कौंसिल गढ़शंकर के अध्यक्ष त्रिभंक दत्त ऐरी, पार्षद एडवोकेट हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो: तहसीलदार तपन भनोट ध्वजारोहण के बाद पुलिस से स्लामी लेते हुए।
गढ़शंकर में तहसीलदार तपन भनोट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
Aug 16, 2022