गढ़शंकर, 16 अक्तूबर : भगवान वाल्मीक सभा गढ़शंकर द्वारा भगवान बाल्मीकि जी का जन्मदिवस श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है। इस मौके आज गढ़शंकर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा भगवान श्री वाल्मीक मंदिर गढ़शंकर से शुरू होकर शहर के विभिन्न पड़ावों से होती वापिस मंदिर में जाकर संपन्न हुई। विभिन्न पड़ावों पर शोभा यात्रा का शानदार स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान सजाई गई झांकियां भी मन मोह लेने वाली थीं। इस मौके पर प्रबंधन कमेटी के अलावा पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, कुलभूषण शोरी, नगर परिषद अध्यक्ष त्रिबंक दत्त ऐरी, उपाध्यक्ष सोमनाथ बंगड़, नगर कोशल के पूर्व अध्यक्ष राजिंदर कुमार शूका, पवन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस शोभा यात्रा के दौरान एसडीएम श्री हरबंस सिंह भी विशेष रूप से शामिल हुए और उन्हें आयोजन समिति द्वारा सम्मानित भी किया गया।
गढ़शंकर में भगवान बाल्मीकि सभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा गई सजाई
Oct 16, 2024