गढ़शंकर, 17 सितम्बर: आज भारतीय जनता पार्टी के गढ़शंकर मंडल की ओर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया गया। पार्टी कार्यालय दाना मंडी गढ़शंकर में एक संक्षिप्त समागम आयोजित किया गया और लड्डू बांट कर खुशी सांझा की गई। इस मौके वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नितिन शर्मा, महामंत्री संजीव कटारिया, डॉक्टर राजिंदर कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम सिंह मान पंडोरी, ललित राणा महामंत्री, ओंकार सिंह चाहलपुरी, ओम प्रकाश मिलु पम्मी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विशेष तौर पर हाजिर हुए।