गढ़शंकर । गांव बस्ती सैसीयां (देनोवाल खुर्द) में गुरदीप सोहल की याद को समर्पित गांव के सरपंच जितेंद्र ज्योति के विशेष सहयोग से पहला तीन दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया। समाज सेवक नंबरदार और गांव के सरपंच जितेंद्र ज्योति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में बड़ी गिनती में टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम को
शानदार ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा उपविजेता टीम और मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। एसएचओ इकबाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम तक्सीम किए। इस दौरान एसएचओ इकबाल सिंह और सरपंच जितेंद्र ज्योति ने कहा कि इस तरह के करवाए जा रहे टूर्नामेंट से नौजवान पीढ़ी को नई दिशा मिलती है और नौजवान पीढ़ी में खेलों का रुझान पैदा करके काफी हद तक नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल में जाने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर बड़ी गिनती में गांव के लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे।